सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किये जा रहे हैं। यह जानकारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि पीएचडी में आवेदन हेतु विद्यार्थी 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रुपये 2085 का भुगतान कर प्रवेश परीक्षा हेतु अपना पंजीकरण/ आवेदन करा सकते हैं। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो पी.एच डी प्रवेश परीक्षा से मुक्त हैं, को भी परीक्षा हेतु आवेदन करना होगा तथा वांछित शुल्क जमा करना होगा। आवेदन न करने की दशा में उन्हें पीएचडी हेतु वरीयता सूची में स्थान दिया जाना संभव नहीं होगा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में देख सकते हैं।