जहाँ एक ओर सांस्कृतिक व एतिहासिक नगरी अल्मोड़ा की रामलीला व दुर्गा महोत्सव की शुरुआत माता के जयकारो और भक्तिभाव के साथ हो गयी है, वही दूसरी ओर नगर में होने वाले विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव की तैयारियां भी चरम पर है।
बता दें कि अल्मोड़ा का दशहरा महोत्स्व सांस्कृतिक व सामुदायिक, दोनों ही रूप में खास आयोजित होता है। नगर के सभी कलाकार व युवा वर्ग के कलाकार, यहाँ बनने वाले भव्य और कलात्मक पुतलों के निर्माण में जुट गए है। धूम्राक्ष पुतला समिति के कलाकारों द्वारा भी दशहरे कि तैयारियां जोरों पर है। समिति के अध्यक्ष हर्षित टम्टा से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धुराक्ष पुतले का निर्माण किया जाएगा जो कि भव्य व कलात्मक होगा। उन्होंने सभी नगरवासियों को नवरात्रियों कि शुभकामनाए देते हुए, सभी से दशहरा महोत्स्व में अपना सहयोग देने कि अपील कि। साथ ही उन्होंने सर्वदलीय धूम्राक्ष दशहरा समिति की वार्षिक कार्यकारी समिति की गठन हेतु अध्यक्ष व सचिव पद के आवेदकों से भी बातचीत करी, जिस दौरान समिति की निवर्तमान सचिव कार्तिक बिष्ट भी मौजूद रहे।