अल्मोडा में जोर शोर से चल रहा आप का रोजगार गारंटी अभियान, कार्यकर्ता गांव गांव जाकर कर रहे हैं युवाओं का पंजीकरण – अमित जोशी, आप प्रदेश उपाध्यक्ष 

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत के बाद से ही पूरे प्रदेश में आप पार्टी का ये अभियान जोर शोर से चल रहा है। आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज अल्मोडा में इस अभियान के तीसरे दिन खूंट, शालीधार, पलटा, चीनाघाट, अल्मोड़ा मुख्य बाजार आदि स्थानों पर रोजगार के लिए युवाओं का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंजीयन करवाया। उन्होंने लोगों से जनसंपर्क करते हुए उन्हें रोजगार गारंटी योजना के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर आप पार्टी के कई वॉलेंटियर्रस भी मौजूद थे, जो युवाओं को अरविंद केजरीवाल की रोजगार गांरटी के बारे में जानकारी दे रहे थे। 

अमित जोशी ने बताया कि आप की इस रोजगार गारंटी के तहत आप की सरकार बनते ही छह महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी दी जायेंगी। नौकरी मिलने तक 5 हजार महीना बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को दिया जाएगा। स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत आरक्षण सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में मिलेगा। रोजगार देने और लेने के लिए आप के द्वारा जॉब पोर्टल संचालित होगा, जिससे नौकरी लेने देने के लिए आसानी होगी। बाहर से उत्तराखंड वापस आने वाले युवाओं के लिए रोजगार की उचित व्यवस्था होगी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए हर घर रोजगार, गारंटी के साथ देगी। जिससे रोजगार के साथ ही प्रदेश में गरीबी रेखा से लोग ऊपर उठ सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार गारंटी अभियान ये युवा डिजीटली भी www.kejriwalrozgarguarantee.com के जरिए भी जुड सकते हैं। इसके अलावा युवा 7669100300 पर भी मिस कॉल कर के जुड सकते हैं। 

आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि आज वो रोजगार गारंटी अभियान के तहत जहां जहां भी गए वहां के युवाओं में इस गारंटी के प्रति काफी उत्साह नजर आया और उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में प्रदेश भर के युवा इस अभियान से जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में ये अभियान बडे स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि घर घर तक आप पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच सकें और अरविंद केजरीवाल की सभी घोषणाओं के बारे में प्रदेश के युवाओं को बता सकें।