अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों ने आज परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी को पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुल्क कम करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि देश के सभी अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पीएचडी का प्रवेश परीक्षा शुल्क सबसे अत्यधिक है। छात्रों द्वारा यह भी बताया गया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी पढ़ने आते हैं जिनके लिए इतना अधिक शुल्क दे पाना संभव नहीं है।
इसके बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व छात्र संघ महासचिव आशीष पंत के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी से वार्तालाप की। इस दौरान छात्रों ने कुलपति एन. एस. भंडारी से पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की। बैठक में मौजूद छात्र संघ के पूर्व महासचिव आशीष पंत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र शिक्षा ग्रहण करने विश्वविद्यालय में आते हैं, ऐसे में इतनी अधिक फीस के चलते छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करना छात्र हित में नहीं है। उन्होंने आगे कहा की इस प्रकार से फीस में वृद्धि और शिक्षा का व्यवसायीकरण बिल्कलभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में मौजूद निवर्तमान छात्र संघ महासचिव नवीन कनवाल औऱ उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा ने कहा कि अगर पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुल्क को कम नहीं किया गया तो छात्र उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।