दुखद : पुंछ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तड़के सुरनकोट के एक गांव में अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने तलाशी दलों पर भारी गोलीबारी की जिससे जेसीओ और चार अन्य रैंक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी की शहादत हो गई।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से घुसने में कामयाब होने के बाद चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खबरें हैं।

 

 

ये भी पढ़े : –

उत्तराखंड : चुनाव से पहले भाजपा को झटका, बेटे समेत कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य