उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे और नैनीताल के मौजूदा विधायक संजीव आर्य के साथ सोमवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया और अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में लौट आए।
एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, एआईसीसी उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, उत्तराखंड कांग्रेस अभियान प्रमुख हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कहा, “यह मेरी घर वापसी है।” .
आर्य को कांग्रेस का हिस्सा बताते हुए रावत ने कहा, “राष्ट्रपति शासन लागू होने और विश्वास मत के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार को बचाने में आर्यजी की भूमिका महत्वपूर्ण थी।”
देवेंद्र यादव ने दावा किया कि आर्या के प्रवेश के बाद कांग्रेस आगामी राज्य चुनावों में तीन-चौथाई बहुमत हासिल करेगी।
यशपाल आर्य छह बार के विधायक हैं और वर्तमान में बाजपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह इससे पहले दो बार उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
फिलहाल वह उत्तराखंड के परिवहन एवं आबकारी मंत्री और प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्य थे।
ये भी पढ़े :-