विधानसभा चुनाव हो सकते हैं तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं – छात्र संघर्ष समिति

आज दिनाँक 14-10-2021 को छात्र संघर्ष समिति अल्मोड़ा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गयी। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छात्रों ने कहा की लगातार जो पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने के मांग उठ रही है जिसके चलते आज ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। राहुल खोलिया ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव आखिर सरकार क्यों नही करा रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नही? अगर चुनाव नही हुए तो युवा सड़को पर होगा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार होगा। उज्जवल जोशी ने छात्र संघर्ष समिति की ओर से ये कहा कि भारत सर्वाधिक युवाशक्ति वाला देश है, और युवा ही देश की सबसे बड़ी पूंजी मानी जाती है, यह बातें हर पार्टी का नेता कहता है, हर छात्र संगठनों का शीर्ष नेतृत्व यह बात ऊर्जा संचरण हेतु भी कई बार कहते हैं, पर इस युवा पीढ़ी में राजनीति की नर्सरी को सींचने का काम करने वाले छात्र संघ चुनावो को ना कराना एक साजिश है छात्र राजनीति को खत्म करने की। छात्र संघर्ष समिति लगातार आंदोलन करेगी जब तक चुनाव नही होते।

इस मौके पर राहुल खोलिया, उज्जवल जोशी, राहुल अधिकारी, दिव्या जोशी, दीपक तिवारी, संजू सिंह, गोपाल मेर, पंकज फ़र्त्याल, पुनीत प्रभात, आदि लोग मौजूद थे।