सल्ट में केजरीवाल की तीर्थयात्रा योजना का विधानसभा प्रभारी सुरेश बिष्ट ने किया शुभारंभ

आम आदमी पार्टी द्वारा कुछ दिन पूर्व मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का प्रारंभ उत्तराखंड में तीसरी गारंटी के रूप में किया गया। आज इस गारंटी का शुभारंभ सल्ट विधान सभा प्रभारी सुरेश बिष्ट ने मानिला देवी मंदिर के पुजारी श्री लखचौरा जी को मुफ्त तीर्थ यात्रा का टिकट भेंट किया। इस मौके पर बिष्ट ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर, उत्तराखन्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राम जन्म भूमि अयोध्या के मुफ्त दर्शन का लाभ मिलेगा। मंदिर में भारी संख्या में उपस्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर मे पूजा की और अपनी पार्टी की उत्तराखन्ड में सरकार बनने के लिए मन्नत मांगी। मंदिर के पुजारी श्री लखचौरा जी ने पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुरेश बिष्ट को बिजयी होने का आशिर्वाद दिया। 

इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री पीताम्बर शर्मा, महिपाल बिष्ट, महेश बिष्ट, दीपक नैनवाल, अजय, गौरव, पदम सिह, प्रकाश महरा, पुष्पा बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।