अल्मोड़ा- आज प्रैस को जारी एक बयान में कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सिद्व हुई है। जहां पूर्व से ही जनता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्न के बढ़ते मूल्यों से परेशान है ऐसे में आज विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल रिचार्जों, टीवी चैनल्स की कीमतों में अभूतपूर्व मूल्य बढ़ोत्तरी के साथ ही कामर्शियल गैस सिलेन्डर की कीमत में एक सौ रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। माचिस जैसी वस्तु के मूल्य में तक आज बढ़ोत्तरी कर दी गयी है जिससे स्पष्ट होता है कि महंगाई को रोकने में सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है।कभी खाद्य तेल के मूल्य बेतहाशा बढ़ जा रहे हैं तो कभी दैनिक उपभोग की सब्जियों जैसे प्याज, टमाटर के दाम तक लोगों को रूला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग का बेहद बुरा हाल है। अच्छे दिनों का सपना जनता को दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी जतन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह वस्तुओं के दाम बढ़ते रहे तो मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के सामने अपने परिवार का भरण पोषण तक करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने में मोबाईल रिचार्ज के काफी हद तक बढ़ चुके मूल्य हानिकारक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग के बारे में बेहद गंभीरता से विचार करना चाहिए तथा महंगाई पर अंकुश लगाकर जनता को राहत देनी चाहिए।
