उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान, 10 मार्च को होगी मतगणना

उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। उत्तराखंड पंजाब गोवा में 1 चरण में चुनाव होंगे। 

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन पहुंचे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव का शनिवार को औपचारिक ऐलान हो गया है। इस ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं, ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर विधानसभा में एक पोलिंग बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वार संचालित किया जाएगा। ये महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहतर होगा। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। वहीं बैटल पेपर के जरिए वोटिंग की व्यवस्था होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी। घर-घर प्रचार में भी 5 लोग ही शामिल होंगे। चुनाव आयुक्त ने एलान किया है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, पदयात्रा पर रोक लगाई जा रही है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।