योग विज्ञान विभाग, एसएसजे विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक एवं योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट तथा समाजसेवी श्रीमती दुर्गा देवी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभागाध्यक्ष डॉ भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, क्योंकि युवा ही देश की वे अमूल्य निधि हैं जिन पर राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है।अतः स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके विचार वर्तमान समय में युवाओं की सफल एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यबोध हेतु मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्रीमती दुर्गा देवी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मानवता के सच्चे साधक एवं महान योगी रहे हैं उनका जीवन प्राणिमात्र के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। संगोष्ठी में योग विभाग के शोधार्थी विश्वजीत वर्मा, मोनिका बंसल, चन्दन लटवाल, विद्या नेगी, रजनीश जोशी के साथ- साथ योग विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह एवं गिरीश अधिकारी ने भी अपने विचार रखे। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि शीघ्र की निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।