अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “सशक्त महिला सशक्त समाज और परिवार” विषय पर 3 दिवसीय चित्र निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 8 मार्च 2022 से दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग मे तीन दिवसीय चित्र निर्माण कार्यशाला का शीर्षक  सशक्त महिला सशक्त समाज और परिवार का शुभारम्भ प्रोफेसर एन एस भंडारी कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संरक्षण और मार्ग दर्शन मे हुआ। 

प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट परिसर प्रशासन एवं प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी अधिष्ठाता शैक्षिक ने सभी प्रतिभागियों एवं संयोजक मंडल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यशाला संयोजक प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी (संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग) ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आवश्यकता उपयोगिता सहित समाज और परिवार के निर्माण मे महिलाओं की बढ़ती सशक्त भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि 125 से भी अधिक युवा कलाकार इस कार्यशाला मे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहें है युवा वर्ग को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। 
डा. संजीव आर्या ने कहा कि स्त्री सम्पूर्ण जीवन का आधार है उसका शिक्षित और समर्थ होना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने युवावर्ग को स्त्री जीवन के प्रति आदरभाव रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम सह संयोजक कौशल कुमार, चंदन आर्या, रमेश मौर्य एवं सहायक पूरन मेहता, संतोष सिंह मेर ने कार्यशाला में चित्रनिर्माण के नियमो से प्रतिभागियों को भलीभांति अवगत कराया। कार्यशाला दिनांक 10 मार्च तक चलेगी प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये चित्रो में से चयनित चित्रों की प्रर्दशनी का आयोजन प्रर्दशनी कक्ष मे किया जायेगा तथा सर्वश्रेष्ठ चित्रों को पुरस्कृत किया जायेगा।