विक्टर मोहन जोशी जी जीआईसी एनटीडी अल्मोड़ा में आज आयोजित हुआ प्रतिभा दिवस व मातृ दिवस..

आज दिनांक 21 माई 22 को विक्टर मोहन जोशी जी जीआईसी एनटीडी अल्मोड़ा मैं प्रतिभा दिवस व मातृ दिवस का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य श्रीमती वीनावर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| सुलेख कविता वाचन स्वरचित कविता नृत्य कला साथ ही छात्राओं द्वारा लोक कला ऐपण अपनी संस्कृति के संरक्षण का प्रयास किया गया| मातृ दिवस के अवसर पर मात्र बाल्य सह क्रियाकलाप के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता नृत्य व गायन आयोजित की गई मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया|

कार्यक्रम का संचालन हेमलता वर्मा व मंच संचालन श्रीमती कांडपाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रीमती विनीता मेहता मोबिन फातिमा मेरी तबस्सुम उषा जोशी मुक्ता बिष्ट बेबी जेड़ा रेखा बिष्ट हिमानी पंत तथा एसएमसी अध्यक्ष विमला देवी तथा समस्त छात्राओं की माताएं उपस्थित रही|