इनोवर्स एकेडमी से 34 बीपीएल परिवार के बच्चों को इस कंपनी में मिली जॉब, इतना मिलेगा वेतन

आज दिनांक 5 जुलाई 2022 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के इनोवर्स एकेडमी, एसएमओ ट्रेड में बीपीएल परिवार के 34 बच्चों का रेमंड कंपनी बैंगलोर कर्नाटक के लिए चयन हुआ है। एकेडमी के मैनेजर ने बताया कि चयनित बच्चों को 15 हजार रुपए वेतन प्रतिमाह मिलेगा। बता दें कि चयनित बच्चे अल्मोडा़, बागेश्वर, नैनीताल जिलों से है। 

इस मौके पर स्टेट हेड रवीन्द्र पांडे, सेंटर मैनेजर प्रमोद कुमार, एसएमओ ट्रेनर -सिम्पी भीपाल , नीता बधेल, भगवती साह, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर  ज्योति कांडपाल, आईटी ट्रेनर रजनी लटवाल, भावना नयाल, करन सिंह मेहरा एवं डी.पी.एम. – गोविंद सिंह डसीला उपस्थित थे।