आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट के नेतृत्व में अन्य छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाक़ात की और छात्रसंघ चुनाव और छात्रों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति प्रो. एन. एस. भंडारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट के द्वारा कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग की।
1. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयो व परिसरों में छात्र संघ चुनाव की तिथि को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए।
2. कोरोना महामारी के चलते बहुत से छात्रों की उम्र सीमा ज्यादा हो गई है इसलिए इस पर विचार करके उम्र अहर्ता में छूट दिया जाय।
3. गुरुडाबाज महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया जाए तथा राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर व पिथौरागढ़ महाविद्यालय को जल्द से जल्द परिसर घोषित किया जाए।