आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य पदार्थों में GST के फैसले को लागू करने के विरोध में सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध किया।
इस मौके पर आप नेताओं ने कहा की सरकार द्वारा जो महंगाई दिन पर दिन बढ़ाई जा रही है और सरकार उस पर मौन धारण किए हुए है देश के इतिहास में पहली बार खाद्य सामग्री में सरकार के द्वारा जीएसटी लगाकर आम जनता को महंगाई की मार से त्रस्त कर दिया है जिस प्रकार खाने से लेकर बस किराया और गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार के द्वारा जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह सही नहीं है।
आप प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा ने कहा की 2014 से पूर्व यही बीजेपी की सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी और आज दिन पर दिन महंगाई को बढ़ाते जा रही है।
सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना चाहिए जिस प्रकार महंगाई दर बढ़ रही है उससे आम जनता आहत है।
आज का विरोध प्रदर्शन आप जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर अखिलेश टम्टा, सिबू मेहरा, मोहन सिंह देवड़ी, नवीन चंद्र आर्य, एस आर बेग, मुमताज खान, मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार, मीरा जीना, मीना भंडारी, रवीना, मनीषा, किरन आर्य, प्रकाश कांडपाल, सुधीर कुमार, ललित खोलिया, देव सिंह टंगडीया, भीम सिंह भाकुनी, मेहनाज खान, भूपाल सिंह भाकुनी, संदीप नयाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।