अल्मोड़ा- रानीधारा निवासी ऋषभ तिवारी ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 93% अंक अर्जित कर केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता एन० सी० तिवारी, माता कमला तिवारी, अध्यापक गिरीश पंत तथा अपने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। ऋषभ की माता आर्यकन्या विद्यालय में अध्यापिका है तथा पिता कान्ट्रैक्टर हैं। ऋषभ पढ़ाई लिखाई में प्रारम्भ से ही होनहार रहे हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ ही वे खेलों में भी रूचि रखते हैं। ऋषभ की इस सफलता पर उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों, गुरूजनों तथा स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित दी हैं।
