CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10वीं कक्षा के परिणाम स्वरूप यूनिवर्सल एकेडमी देहरादून की छात्रा अक्षरा जेठी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया और जिले में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया है। अक्षरा ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए है। अक्षरा ने अपनी कामयाबी क्या श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। अक्षरा की कामयाबी पर उनके पिता गोविंद सिंह जेठी और माता मंजू जेठी ने खुशी जाहिर की है और अक्षरा के उज्वल भविष्य की कामना की। अक्षरा के पिता गोविंद सिंह जेठी बैंक में कार्यरत हैं और माता मंजू जेठी शिक्षिका हैं। अक्षरा ने बताया की उसे पढ़ना, मूवीज देखना, गाने सुनना और घूमना काफी पसंद है।
