एसएसजे परिसर की अंतरमहाविद्यालयी महिला फुटबॉल के खिताब पर बागेश्वर की टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में बागेश्वर ने अल्मोड़ा को दो गोल से हराया। पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ.प्रणीता नंद ने पुरस्कार दिए।
गोरलचौड़ मैदान में शुक्रवार को बागेश्वर और अल्मोड़ा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ से ही दोनों टीमों ने गोल करने के लिए आक्रमणों की झड़ी लगा दी। इंटरवल से कुछ समय पूर्व बागेश्वर की खिलाड़ी प्रियंका ने अल्मोड़ा की रक्षापंक्ति को भेदते हुए गोल कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में खेल और भी तेज हो गया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके मिले। इसी दौरान बागेश्वर की खिलाड़ी मनीषा ने एक और गोल कर टीम की जीत पर मोहर लगा दी।