CBSE द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परिणाम स्वरूप बियरशिवा विद्यालय अल्मोड़ा में साइंस स्ट्रीम की छात्रा वैशाली पांडे ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वैशाली के पिता बी. के. पांडे कांट्रेक्टर और माता कमला पांडे ग्रहणी हैं। वैशाली ने बताया की उन्हें कंप्यूटर्स में काफी इंट्रेस्ट है और वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।
इसके अलावा रक्षित भंडारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे टॉपर बने एवं तृतीय स्थान पर सिमरन कार्की ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। रक्षित भंडारी कामर्स स्ट्रीम मे टॉप स्थान पर रहे तथा सिमरन आर्टस स्ट्रीम से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा गरिमा जोशी ने 95.6, संजना बिष्ट ने 95.4, प्रीति पाण्डे ने 94.2, अंशुमन आर्या ने 94 प्रतिशत, प्रसून जोशी ने 93.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये। विद्यालय में कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इन सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों सहित मिष्ठान खिलाकर प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन श्रीमती निरूपमा भट्ट तलवार एवं तिलक राज तलवार द्वारा इन विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी गयी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या नीमा थापा, कोर्डिनेटर प्रदीप जोशी, गिरीश उप्रेती, कल्पना जोशी, देवेन्द्र नगरकोटी सहित कई शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।