आज क्षेत्रवासियों ने गरूड़, बैजनाथ व आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं द्वारा हो रही परेशानियो जैसे खेतों की फसल नष्ट, दुकानो के आगे पशुओं के बैठ जाने जैसी अनेक समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी गरुड़ को ज्ञापन सौपा। जिसमें सरकार द्वारा जानवरों की पहचान के लिए जो टैग जानवरो को लगाए गए थे, शायद ही वह अब किसी जानवर में रह गए है, टैग मालिकों द्वारा निकाल कर उन्हें आवारा छोड़ दिया गया है। समस्त क्षेत्रवासियो का तहसील प्रशासन से निवेदन है जिस आवारा जानवर पर भी टैग पाया जाता है उसके मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे लोगो मे भय बना रहेगा व क्षेत्रवासियों को आवारा जानवरों से निजात मिलेगी। जिसमे जिला पंचायत सदस्य जर्नधार लोहनी, के आर आर्या जी, जेसी आर्य, राजेंद्र गोस्वामी, ठाकुर मेहरा, रोहित कुमार, विनय तिवारी, दयाल काला, चंदन राम आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
