मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा की “मैं विधानसभा अध्यक्ष महोदया से अनुरोध करता हूं कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इन्हें निरस्त करें और इस विषय में विधि सम्मत कार्रवाई करें।”
उन्होंने आगे लिखा की “साथ ही भविष्य में होने वाली नियुक्तियों के संदर्भ में भी एक स्पष्ट एवं पारदर्शी नीति बनाई जाए जिससे कि भर्तियों में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता ना हो। सुशासन हमारा ध्येय है और हम इस पर अटल हैं।”