आज दिनांक 24/9/2022 को आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार टम्टा के नेतृत्व और एडवोकेट बसन्त कुमार के मार्गदर्शन पर आप यूथ विंग के कार्यकर्ताओं के द्वारा बहन अंकिता भण्डारी की हत्याकांड में संलिप्त हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य, साथ ही प्रदेश सरकार व सोये हुए प्रशासन का पुतला दहन किया और बहन अंकिता भण्डारी को इंसाफ देने और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार टम्टा ने कहा की बहन अंकिता भण्डारी के साथ हुए घटनाक्रम से पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। जिस प्रकार से इसमें भाजपा नेता के कुपुत्र की सलिप्तता बताई जा रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार हमारी माताओ व बहनों को सुरक्षा प्रदान करने में पूर्ण रुप से असमर्थ है।
इसमें पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ शशांक वर्धन, महिपाल बिष्ट, विवेक कुमार, मनीष कांडपाल, रोशन, लोकेश, कैलाश, पवन, विशाल, संजय, पीयूष, शैली, सौम्य, माया, कमला आदि मौजूद थे।