जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में जिला संदर्भ समूह सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का हुआ समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में जिला संदर्भ समूह सामाजिक विज्ञान कार्यशाला का आज समापन हुआ। यह कार्यशाला दिनांक 20/9/22 से से 24/9/22 तक आयोजित की गई कार्यशाला के दौरान जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए सामाजिक विज्ञान शिक्षकों द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप कक्षा 6 की एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों से संबंधित स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर विषय सामग्री को संकलित करने का कार्य किया। स्थानीय इतिहास भूगोल सामाजिक व राजनीतिक जीवन से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं प्राप्त स्रोतों का अध्ययन कर चर्चा परिचर्चा के पश्चात पाठ्यक्रम हेतु सहायक संदर्शिका के निर्माण के लिए संकलन किया। इस संकलित सामग्री को परिष्कृत कर विषय अध्यापकों के लिए एक सहायक संदर्शिका का विकास किया जाएगा जिससे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की जानकारी के साथ-साथ स्थानीय जानकारियां भी प्राप्त हो सकेंगी।

कार्यशाला समन्वयक डॉक्टर दीपा जलाल के निर्देशन में संचालित इस पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के इतिहास विभाग के संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण भी किया गया। निदेशक क्षेत्रीय पुरातत्विक अल्मोड़ा डॉक्टर चंद्र सिंह चौहान जी के द्वारा प्रतिभागियों को संग्रहालय व स्थानीय इतिहास और संस्कृति की जानकारी प्रदान की तथा आवाहन किया गया कि हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हम ऐतिहासिक स्मारकों स्थलों सांस्कृतिक वस्तुओं का संरक्षण करें। कार्यशाला में डॉ पूरन जोशी सहायक प्रोफेसर एसएसजे परिसर भूगोल विभाग व चंदन सिंह जीना शोधार्थी एवं शिक्षक इतिहास विभाग द्वारा भी स्थानीय इतिहास व भूगोल की जानकारी शिक्षकों को दी। ए पी ए से संदीप मेवाड़ी के द्वारा स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के विषय में बताया गया।कार्यशाला के अंतिम दिवस प्राचार्य जी जी गोस्वामी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

इस अवसर पर मनोज कुमार बिष्ट, डॉक्टर सतीश चंद्र भट्ट, नीलू नेगी, मनीष अधिकारी, देवेंद्र सिंह रौतेला, भावना पांडे, उमा धौंडियाल, मनोज कुमार जोशी, मुकेश चंद्र पांडे, रामदत्त लखेरा, ललित मोहन भाकुनी, देशबंधु प्रसाद, दिनेश सिंह, ललित बिष्ट, गीता शर्मा, विदिशा, वेद प्रकाश राठोर, हरिश्चंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रतिभाग किया गया। डाइट से जीएस गैडा प्रवक्ता द्वारा भी संबोधित किया गया।