सोबन सिह जीना अन्तर महाविद्यालय खो खो महिला प्रतियोगिता, बागेश्वर परिसर तथा कपकोट महाविद्यालय फाईनल में 

एसएसजे परिसर के तत्वाधान में आयोजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की खो-खो महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में कुलपति महोदय द्वारा खिलाड़ियों से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आवाहन किया गया और खेल के साथ विभिन्न विधाओं में भी अपने कौशल दिखाने को प्रोत्साहित किया गया। आयोजक अध्यक्ष प्रो. पी. एस. बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी खिलाडियो, टीम मैनेजर प्रशिक्षकों, निर्णायकों का ध-यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतियोगिता का उद्‌घाटन मैच अल्मोड़ा तथा बागेश्वर के मध्य खेला गया। जिसे बागेश्वर ने 17-5 जीता, दूसरा मैच कपकोट तथा चौखुटिया के मध्य खेला गया। जिसे कपकोट ने 13-2 से अपने नाम किया। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है। तीसरा मैच अल्मोड़ा कपकोट के मध्य खेला गया। जिसे कपकोट 18-3 से जीता। चौथा मैच बागेश्वर और चौखुटीया के मध्य खेला गया जिसे बागेश्वर ने जीता। पाँचवा मैच कपाटे तथा बागेश्वर के मध्य खेला गया। जिसे बागेश्वर ने १-3 से जीती तथा अंतिम लीग मैच चौखुटिया तथा अल्मोडा के मध्य खेला गया। जिसे अल्मोडा ने 7-3 से जीता।

निर्णायकों में राजेन्द्र नेगी, राकेश कुमार, कामाक्षी काण्डयाल, चन्दन सिहं महरा रहे। 

इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ मनोरम, डॉ रश्मि, डॉ कल्पना जोशी, हवेश गोस्वामी पुष्कर जनियाल, बलवन्त रानू, प्रेम लखाल, कृष्ण कुमार इत्यादि प्रमुख रहे। संचालन एस. एम. भट्ट द्वारा किया किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचित विद्य के क्रीडा प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मैच बागेश्वर व कपकोट के मध्य कल खेला जाएगा।