छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज फर्तियाल ने ज्ञापन के माध्यम से पेट्रोल पंप के मापदंड पूर्ण न होने की बात कही। उन्होंने ज्ञापन में कहा की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के मध्य शिखर होटल के पास स्थित पेट्रोल पम्प, पेट्रोल पम्प होने के मापदण्डो को पूरा नहीं करता है जिन मापदण्डों को यह पेट्रोल पम्प पूर्ण नहीं करता है वह निम्न हैं-
• बाथरूम की समस्या (टॉयलेट) पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।
• हवा भरने व जाँच की असुविधा।
• पेट्रोल पम्प हेतु प्रयाप्त स्थान नहीं है जिससे यातायात में जाम की समस्या।
अतः महोदय से निवेदन इस प्रकार है कि इसके खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा पूर्ण छात्रसंघ इसके विरोध में उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा व तीन दिन के अन्तर्गत कोई भी कार्यवाही पूर्ण न करने पर छात्रसंघ पदाधिकारी पेट्रोल पम्प के आगे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।