शेर दा अनपढ़ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीता आर्यन 11 ने, आर्यन के नीरज धामी रहे मैन ऑफ द सीरीज

माल गाँव अल्मोड़ा मे चल रहे शेर दा अनपढ़ टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकबाले मे आर्यन 11 व अल्मोड़ा वारियर्स आमने सामने थे जिसमे आर्यन ने 75 रन से फाइनल मुकाबला जीता व खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन 11 ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 144रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा वारियर्स की टीम 69 रनों पर सिमट गई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नीरज धामी रहे व मैन ऑफ द सीरीज आर्यन के नीरज धामी रहे।

कार्यक्रम में मॉल गाँव अल्मोड़ा मे चल रहे शेर दा अनपढ़ टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया।

फाइनल मुकबाले मे आर्यन 11 व अल्मोड़ा वारियर्स आमने सामने थे जिसमे आर्यन ने 75 रन से फाइनल मुकाबला जीत व खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन 11 ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 144रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा वारियर्स की टीम 69 रनों पर सिमट गई।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नीरज धामी रहे व मैन ऑफ द सीरीज आर्यन के नीरज धामी रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, अतिथि धन सिंह, गोपाल सिंह, सोबन सिंह, कैप्टन श्याम सिंह, किसान सिंह, पुष्पा देवी, मोहन सिंह, हरीश सिंह, दलीप सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भुवन अधिकारी, पूरन बिष्ट, आयोजक मंडल में राहुल अधिकारी, पंकज लटवाल, मोहित बिष्ट, दिनेश बिष्ट शामिल रहे।