जैंती के क्षितिज भट्ट ने राजनैतिक शास्त्र विषय से उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

जैंती के क्षितिज भट्ट ने अपने दूसरे प्रयास में राजनीतिशास्त्र विषय से नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अपने पहले प्रयास में भी उन्होनें नेट उत्तीर्ण किया था। क्षितिज मूल रूप से अल्मोड़ा की जैंती तहसील के गणाऊँ ग्राम के निवासी हैं तथा वर्तमान में श्री राम सिंह धोनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में एम.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होनें इससे पूर्व अपनी 12वीं तक कि शिक्षा विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से तथा स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। क्षितिज की माताजी श्रीमती हेमा भट्ट ग्रहणी एवं पिताजी बिपिन चंद्र भट्ट एलआईसी अभिकर्ता हैं। गौरतलब है कि क्षितिज इससे पूर्व लघु उपन्यास ‘ऐलान-ए-जंग’ का लेखन कर एवं 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में राज्य वरीयता सूची का हिस्सा बनकर चर्चा में रह चुके हैं।

क्षितिज भट्ट की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्रीमान मोहन सिंह रावल सहित समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की और क्षितिज के उज्जवल भविष्य की कामना की।