आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, के शिक्षा संकाय में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बी०एड० तथा एम०एड० के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल जी ने “रामकृष्ण मिशन’ के स्वर्णिम 125 वर्ष संपूर्ण करने के सुअवसर पर आगामी 23-24 मई 2028 को संकाय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा स्वामी विवेकानन्द जी के दार्शनिक विचारों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ० चन्द्र प्रकाश फुलोरिया जी ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारियाँ दीं तथा स्वामी जी के युवाओं के प्रति दृष्टिकोण, भविष्य के भारत के प्रति उनके सपने तथा सम्पूर्ण विश्व में भारत के प्रतिनिधित्व तथा “वसुधैव कुटुम्बकम्” की सोच के विषय में विस्तार से बताया, साथ ही 23-24 मई के राष्ट्रीय कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों एवं कार्यक्रम की सारगर्भिता पर परिचची की।
शिक्षा संकाय में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की सुसम्पन्नता हेतु संकाय में विभिन्न कमेटियाँ बनाई गई तथा उन्हें उनके दायित्व प्रदान किए गए। कार्यक्रम के लिए नामांकन की प्रक्रिया के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर डॉ० संगीता पँवार, डॉ० नीलम, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ0 पूजा, सुश्री अंकिता, सुश्री सरोज, श्री मनोज कुमार आर्या उपस्थित रहे।