आओ हम सब योग करें अभियान का खटीमा में हुआ शुभारंभ

योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा और योग विभाग हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के सयुक्त तत्वधान में प्रशिक्षुओं द्वारा नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आओ हम सब योग करें अभियान का शुभारंभ ग्रीन पार्क सोसायटी खटीमा, 21/5/2023 को खटीमा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार, सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट, पूरन जोशी, तारा दत्त जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय कि विद्यार्थी शालू जोशी ने समस्त अतिथियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जिसके अंतर्गत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन, प्राणायाम, एवं शांति पाठ का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज बिनवाल ने व मोनिका भैसोड़ा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आओ हम सब योग करें अभियान के संयोजक डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियो की देन है जो मानव धर्म को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय है उन्होंने बताया की विगत वर्षों में कोरोना जैसी महामारी के निजात के लिए भी योग एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया और सोहन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना काल के दौरान लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए भी जन-जन तक ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से योग कक्षाओं का संचालन किया गया, उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस अभियान से जुड़कर योग द्वारा स्वास्थय लाभ लेने को कहा। उन्होंने बताया कि 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत खटीमा में 100से भी अधिक शिविरो का संचालन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बनबसा, टनकपुर, झनकट, नानकमत्ता, सितारगंज, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के लगभग 500 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 500 से अधिक एवं माह नें लगभग 25000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे तथा 5 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे।सभी प्रतिभागियों को इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में डॉ आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में योग विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा जन जन तक योग पहुंचाने की यह पहल सराहनीय है उन्होंने कहा की योग जीवन जीने की कला है इसे जीवन में उतारना चाहिए।
पूरन जोशी व तारादत्त जोशी ने भी योग के इस पहल की सराहना करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। योग शिक्षक धीरज बिनवाल ने लोगो से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर प्रतिदिन योग करने को कहा।
इस अवसर पर योग विभाग के शिक्षक मोनिका भैसोड़ा, धीरज बिनवाल, मदन चड्डा, अमन मंडल, दिनेश सामंत सहित योग विभाग के प्रशिक्षु एवं आम जनता उपस्थित रही।