राम चन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक 22.5.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल, तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना के नेतृत्व में राजस्व विभाग टीम कानूनगो, राजस्व उपनिरीक्षक व PWD सहायक अभियन्ता के0एस0 बिष्ट के द्वारा रानीखेत क्षेत्र में अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण अभियान के दौरान गनियाद्योली बाजार में लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर करीब 20 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया तथा अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराने की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
इसके उपरांत टीम द्वारा पिलखोली बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्पादित करते हुए पैमाईश की गई तथा अवैध अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बन्धित विभाग PWD द्वारा नोटिस तामील कराये गये।
उक्त के अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा वन क्षेत्राधिकारी तापष मिश्रा के साथ गनियाद्योली रेन्ज ऑफिस के नजदीक वन क्षेत्र में अतिक्रमित कर बनायी गयी धार्मिक अवसंरचना के धवस्तीकरण की कार्यवाही कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।