उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, विवेकानंद इंटर कॉलेज के 13 छात्रों ने प्रदेश की वरीयता सूची में बनाई जगह, देखें पूरी लिस्ट

 

विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ( नैनीताल ) के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। 
विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के 210 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिसमें से 209 छात्र उत्तीर्ण रहे। वही इण्टरमीडिएट में 186 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से186 छात्र उत्तीर्ण रहे ।

हाईस्कूल में कुल 91 छात्रों ने ससम्मान, 73 छात्रों ने प्रथम, 43 छात्रों ने द्वितीय व 2 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की ।

इण्टरमीडिएट में कुल 55 छात्रों ने ससम्मान , 84 छात्रों ने प्रथम, 18 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। 

विद्यालय के प्रधानाचार्म मोहन सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विद्यालय का परीक्षाफल हाईस्कूल में 99% तथा इण्टरमीडिएट में 84.94% रहा जबकि 4 छात्रों ने इण्टरमीडिएट की प्रदेश बरीयता सूची में अपना स्थान बनाया तथा 9 छात्रों ने हाईस्कूल प्रदेश वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया। 

परीक्षाफल पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल जी ने व स्टाफ ने संतोष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।