उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023; पिता होमगार्ड, बेटे ने 91% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की 12वीं की परीक्षा बढाया मान..

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023; इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के प्रियांशु नयाल ने 92% हासिल कर बढाया मान!

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UBSE Uttarakhand Board Result 2023) जारी कर दिया है! अल्मोड़ा के प्रियांशु नयाल ने इंटरमीडिएट में 92% अंक हासिल करके जनपद का मान बढ़ाया है! प्रियांशु के पिता राजेंद्र सिंह नयाल होमगार्ड और माता दीपा नयाल गृहणी है! प्रियांशु ने लगातार प्रयास और अनुशासन को‌ अपनी सफ़लता की कुंजी बताया है! प्रियांशु ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने अध्यापकों के साथ अपने माता-पिता को दिया है! पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है सभी प्रियांशु के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है! इस वर्ष प्रदेश के 1253 केंद्रो में परीक्षा कराई गयी!

खबर

अल्मोड़ा