राप्रावि जैंती के छात्र पारस का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हुआ चयन 

राप्रावि भीमादेवी संकुल जैंती, लमगड़ा के छात्र पारस रजवार का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन हो गया है। पारस के चयनित होने पर सभी गुरुजनों और ग्रामवासियों ने खुशी जताई और शुभकामनाएं दी। पारस इसमें चयनित होने वाले अल्मोड़ा जिले के एकमात्र छात्र हैं। इससे पहले भी पारस का चयन उदिमान खिलाड़ी योजना में हुआ था। साथ ही पारस पिछले साल एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर प्रतिभाग भी कर चुके हैं। पारस के प्रधानाध्यापक गोविन्द सिंह बगडवाल ने बताया कि ये हमारे विद्यालय के लिए भी एक गौरव का क्षण है।

यहां शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद सिंह बगड़वाल, विमला बोरा खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रेमा बिष्ट, पुष्कर रजवार, कुशल सिंह, हर सिंह, अमर रजवार, पंकज बगडवाल, राम सिंह, महेंद्र रजवार, सुंदर रजवार, प्रभा शर्मा, तारा रजवार, निशांत सैनी, युवा नेता गोपाल भट्ट ने पारस की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया।