कारगिल विजय दिवस के अवसर पर फलसीमा निवासी कारगिल में शहीद दिनेश बिष्ट को किए श्रद्धा सुमन अर्पित

अल्मोड़ा-कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक फलसीमा में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर फलसीमा निवासी कारगिल में शहीद दिनेश बिष्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सनवाल ने कहा कि उनके बलिदान को देश व अल्मोड़ा हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर उनकी माता बिसनी देवी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक पाठशाला फलसीमा के नन्हे मुन्ने बच्चो ने देश भक्ति गीत गाकर लोगो में देश के प्रति जोश जगाया। 

इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सनवाल, शहीद की भाभी मीरा देवी, प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक हेमंत जोशी, गुड्डू भटट, मनोज बिष्ट, दिनेश, नंदन सिंह, राहुल, सुरेश, संजय, हरीश, एक्स आर्मी किशन सिंह, गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।