अंजुमन सेवा समिति के बैनर तले रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर 

अल्मोड़ा- आज मोहर्रम की 9 तारीख को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में अंजुमन सेवा समिति के बैनर तले रेड क्रॉस अल्मोड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने शहादते इमाम हुसैन के मौके पर रक्त दान किया। उन्होंने ब्लड बैंक को 9 यूनिट खून दान किया। निगेटिव यानी रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं का नाम पंजीकृत करते हुए उन्हें आरक्षित किया। निगेटिव ग्रुप रक्त की जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्तदान को बुलवा लिया जाएगा। शहर इमाम मुफ्ती जुनैद उल कादरी ने रक्तदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शहर के ब्लड बैंक में पर्याप्त खून उपलब्ध रहेगा। दान किया हुआ यह रक्त जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

इस मौके पर रक्तदान दाता सुलेमान खान, शाकिर अली, सलमान खान, वसीम अख्तर, फैसल खान, अब्दुल रहमान, जीशान शमसी, आसिफ खान, बाबर ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में शहर इमाम जामा मस्जिद मुफ्ती जुनैद उल कादरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा खान, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, एडवोकेट असलम, हाजी नूर खान, रहमत खान, गुड्डू कश्मीरी , डॉ. जेसी दुर्गापाल, राजू भाई, रक्तकोष प्रभारी डा. आरएस शाही आदि मोजूद रहे।