पंकज, तरुण और सुरभि ने फाइन आर्ट्स विषय से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के फाइन आर्ट्स विभाग के 3 छात्रों ने उत्तीर्ण की है। जिसमें पंकज डांगर पाल ने नेट और जेआरएफ और तरुण शर्मा व सुरभि शर्मा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। 

पंकज डांगर पाल ने अपना ग्रेजुएशन (बीएफए) एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से पूर्ण किया और अभी वह MFA अंतिम सेमेस्टर के छात्र है। वह मूल रूप से रुद्रपुर के निवासी हैं। उनके पिताजी चंद्र सेन पाल का ऑटोमोबाइल की शॉप है और माताजी फूलवती ग्रहणी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर से पूर्ण की। पंकज ने दूसरी बार नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

तरुण शर्मा ने अपना ग्रेजुएशन (बी.एफ.ए.) व पोस्ट ग्रेजुएशन (एम.एफ.ए.) एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा से उत्तीर्ण किया है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बे जसपुर का रहने वाले हैं। उनके पिता सदानंद किसान व माता ग्रहणी है। वह भविष्य में कला क्षेत्र में शोध करने की आकांक्षा रखते हैं। 

सुरभि शर्मा ने अपना ग्रेजुएशन (BFA) एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से पूर्ण किया तत्पश्चात पोस्ट ग्रेजुएशन (MFA) उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पूर्ण किया। वर्तमान में वह प्रो. शेखर जोशी के निर्देशन में अल्मोड़ा परिसर से ही दृश्यकला में शोध कर रही हैं। सुरभि मूल रूप से हरतोला, रामगढ़ की निवासी हैं। सुरभि की माता गीता शर्मा ग्रहणी और पिता गोपाल कृष्ण शर्मा आर्मी से रिटायर हैं। सुरभि ने तीसरी बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

पंकज, तरुण और सुरभि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। 

उनकी इस सफलता का पर विभागाध्यक्ष प्रो0 शेखर चंद जोशी, संकायाध्यक्ष प्रो0 सोनू द्विवेदी, डा0 संजीव आर्य, कौशल कुमार, चंदन आर्य, रमेश चंद्र मौर्य, पूरन मेहता, संतोष मेर, जीवन चंद्र जोशी ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की है।