अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बन्दरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।लगातार कटाने बन्दर लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। एडम्स, साईं बाबा कालोनी और रानीधारा क्षेत्र में बन्दरों का खासा आतंक है।विगत दिवस रानीधारा निवासी एक व्यक्ति को बन्दरों ने हमला कर घायल कर दिया। व्यक्ति के पैर में बन्दर ने काफी काट दिया। बन्दरों की बढ़ती संख्या आने वाले दिनों में लोगों के लिए और दिक्कतें पैदा कर सकती है। सुबह और शाम के वक्त स्कूली बच्चों के लिए भी ये बन्दर आतंक का सबब बने हुए हैं। यदि जल्द ही प्रशासन और नगरपालिका ने इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला तो समस्या आने वाले दिनों में और गंभीर रूप ले सकती है।
