अल्मोड़ा-आज दिनांक 23/8/2023 को खत्यारी क्षेत्र के व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने के लिए एनएच की टीम पहुंची जिसमे दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर दुकानें खाली करने के लिए कहा। जिसके विरोध में नगर व्यापार मंडल ने बैठक कर निर्णय लिया जिसमे कल समस्त खत्यारी क्षेत्र की दुकानें बंद रहेगी और कल समस्त व्यापारी और क्षेत्र से जुड़े और भी प्रतिनिधि विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये 30 से 40 परिवारों की रोजी रोटी का मामला है।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपसचिव अमन नज्जौन, पूर्व प्रधान खत्याडी हरीश कनवाल, देव सिंह कनवाल, प्रताप सिंह कनवाल, गिरीश लाल टम्टा, राहुल वोहरा, वीरेंद्र सिंह कनवाल, भूपेंद्र सिंह कनवाल, गजेंद्र सिंह कनवाल, कुंदन खोलिया, देवेंद्र सिंह, वीरू बिष्ट, प्रभात सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, सोनू, शोकिब, मो राशिद आदि मौजूद रहे।