चंदा मामा चंदा मामा
इसरो वाले आए हैं,
मम्मी ने राखी भेजी है
साथ मिठाई लाए हैं,
आज तुम्हें देखा है हमने
कितने सुंदर प्यारे हो
माँ की आंखों का तारा हो
माँ के राज दुलारे हो
तुमसे मिलने आए जब हम
रस्ते में तारों ने पूछा
जल्दी मामा से मिल आना
रूठ गए हैं मंगल फूफा।
हमने कहा अभी राखी में
मामा से बतियाते हैं
बाकी रिश्तेदारों से फिर
जल्दी मिलने आते हैं।
– “मनी नमन”