अल्मोड़ा- दिनांक 22/3/2023 को जय श्री कॉलेज के पूर्व छात्र मनोज पाण्डेय, मोहित भट्ट, राजेंद्र कार्की, अजय लोबियाल, राकेश कुमार द्वारा अल्मोड़ा जिलाधिकारी के पास जाकर जय श्री कॉलेज द्वारा किये गये धोखाधडी एवं फर्जीवाड़े को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे विद्यार्थियों का कहना है कि उनके द्वारा जय श्री कॉलेज में 2016 में डी०एम्०एल०टी० (2 वर्षीय डिप्लोमा) कोर्स में एडमिशन लिया गया परन्तु आज 5 वर्ष बाद भी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा है क्योंकि उत्तराखंड में डी०एम्०एल०टी० (2 वर्षीय डिप्लोमा) कोर्स का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2015 में बंद कर दिए गये थे। परन्तु उसके बावजूद कॉलेज द्वारा यह कोर्स अपने विद्यार्थियों को कराया गया जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है,विद्यार्थियों का कहना है कि यदि 10 दिन के भीतर भानु प्रकाश जोशी चैयरमैन जय श्री कॉलेज की गिरफ्तारी व हमारी मांग पूर्ण नही हुई तो विद्यार्थी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पहले भी जय श्री कॉलेज के उपर बी०एम्०एल०टी (3 वर्षीय बेचलर कोर्स) के विद्यार्थियों द्वारा पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन ना होने की कारण FIR भी दर्ज करायी गयी है जिस कारण जय श्री के पैरामेडिकल विभाग को सील किया गया था व आगे की कार्यवाही पुलिस व प्रसाशन की तरफ से अभी भी चल रही है। जय श्री कॉलेज के द्वारा अपने विद्यार्थियों को महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी से डिग्री दी जाती है। परन्तु पैरा मेडिकल काउंसिल का कहना है कि महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी द्वारा पैरामेडिकल काउंसिल से कोर्स कराने की मान्यता नही ली गयी है। जिस कारण बी०एम्०एल०टी (3 वर्षीय बेचलर कोर्स) के रजिस्ट्रेशन पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा नही किये जा रहे है और 100 से भी अधिक विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है और विद्यार्थी में मानसिक तनाव बन रहा है, जय श्री कॉलेज द्वारा चंद पैसों के लिए अपने विद्यार्थियों का भविष्य खराब किया जा रहा है। क्योंकि पैरामेडिकल काउंसिल का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के विद्यार्थी किसी भी संस्था में कार्य नही कर सकते है, यदि कोई भी विद्यार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के कार्य करता हुआ पाया जायेगा तो उस पर जुर्माना और जेल हो सकती है।
