अब कल होगा आर्यन छात्र संगठन द्वारा फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन, देखें कहां होगा छात्रों का स्वागत कार्यक्रम

आर्यन छात्र संगठन द्वारा फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन जो की 27 तारीख को होना तय हुआ था वो स्थान की कमी और संख्या की अधिकता के कारण “जोस्ज्यू (जीवन पैलेस) नियर भैरव मंदिर (HDFC Bank)” में होना तय हुआ है जिसकी तैयारी पूर्ण कर दी गई है। 

आर्यन से जुड़े छात्रों से बात करने पर उन्होंने कहा की पूर्वनियोजित कार्यक्रम का निरस्त होना और अंत में आर्यन छात्र संगठन द्वारा तय समय पर कार्यक्रम को परिसर से बाहर आयोजित करवाने में कामयाबी विरोधियों के मुंह पर करारे तमाचे के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने कहा की आने वाले छात्रसंघ चुनावों में छात्र शक्ति इस अपमान का बदला जरूर लेगी। 

आर्यन छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया की कल 11 बजे आप सभी छात्र छात्राएं आर्यन छात्र संगठन द्वारा आयोजित फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी में आमंत्रित हैं।