अल्मोड़ा-आज दीप प्रज्वलन के साथ नन्दादेवी मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं रघुनाथ सिंह चौहान उपस्थित रहे। सम्बोधन में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि नन्दादेवी मेला हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है जिसे बेहद भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहा। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रघुनाथ सिंह चौहान, अध्यक्ष मनोज वर्मा, सभाषद अमित साह मोनू, सभाषद मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, अनूप साह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, धर्मेन्द्र बिष्ट, दिनेश गोयल, हरीश कनवाल, किशन गुरूरानी, दीपक वर्मा, कैलाश गुरूरानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।