पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज ज्योली में चल रहे भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को शॉल उड़ाकर किया सम्मानित

अल्मोडा-राजकीय इंटर कॉलेज ज्योली में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय भारत स्काउट एवं गाइड शिविर के तृतीय सोपान कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कर्नाटक को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नाटक एवं विद्यालय परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कर्नाटक द्वारा इस शिविर में दिए गए भोजन व्यवस्था में सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कर्नाटक ने स्काउट गाइड की महत्ता पत्र प्रकाश डाला तथा बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अम्बा दत्त बलोदी, पी टी ए अध्यक्ष तारा सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़क सिंह बिष्ट, दिगम्बर दत्त फुलोरिया, एम सी भट्ट, एस आर टम्टा, विक्रम सिंह बिष्ट, अशोक पन्त, पूजा रानी, ज्योति पालनी, किरन पाण्डे, सोनू पाण्डे, सुशील बाराकोटी, विनोद पाण्डेय, प्रधानाचार्य गणेश सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।