अल्मोड़ा में स्थित एडम्स इंटर कॉलेज में 7 जनवरी 2024 को एक अनोखा आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले आपने विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जरूर सुना होगा, पर अल्मोड़ा में पहली बार स्ट्रीट डॉग्स ऑफ अल्मोड़ा का समूह डॉग शो का आयोजन करवा रहा है।
अल्मोड़ा में जानवरों से प्यार करने वाला एक ऐसा ही समूह है स्ट्रीट डॉग्स ऑफ अल्मोड़ा जो पिछले 8 वर्षों से स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम कर रहे हैं।
अल्मोड़ा में कार्य करने वाला यह समूह लगभग 92 कुत्तों का ऑपरेशन करवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त यह समूह प्रतिदिन 75 कुत्तों को खाना खिलाते हैं।
समूह के सदस्य ललित नेगी ने बताया कि 7 जनवरी को स्ट्रीट डॉग्स के प्रति स्नेह, जागरुकता, वैक्सीनेशन से सम्बंधित एक कार्यक्रम एडम्स इंटर कॉलेज मैदान में होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्ट्रीट डॉग्स अल्मोड़ा द्वारा इस कार्यक्रम में डॉग्स फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ट्रेनिंग प्रतियोगिता, स्टाल्स इत्यादि को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में डॉग अडॉप्टेशन भी किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में पंजीकरण की प्रकिया शूरू हो चुकी है, अगर आप भी कुत्तों से स्नेह करते हैं और इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु : 8630770108, 9027820205 पर सम्पर्क कर सकते हैं।