उत्तराखंड जु-जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में अल्मोड़ा निवासी नवीन चंद्र तिवाड़ी की पुत्री अंजली तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 पदक जीते। जिसमें एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता 24 से 25 दिसंबर 2023 के मध्य हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई।
कोच सुनील मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में अंजली ने सीनियर बालिका वर्ग में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
अंजली फरवरी माह में देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अंजली ने अपने माता-पिता और प्रशिक्षक को दिया, जिन्होंने उन्हें हर तरफ से सहयोग किया। वर्तमान में अंजली कॉलेज के साथ-साथ अन्य बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है। इस उपलब्धि पर प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी अरुण बंग्याल, मार्शल आर्ट कोच सुनील मिश्रा, अल्मोड़ा बॉक्सिंग कोच जीवन प्रकाश तथा बाक्सिंग कोच भूपेंद्र भंडारी ने बधाई दी।