युवा कल्याण द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ, रुद्रपुर में चल रही अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में हवालबाग गांव की होनहार लड़कियों ने अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य 🥉 पदक अपने नाम किया। संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चो की ये सफतला का श्रेय पूरी तरह से उन 13 लड़कियों को जाता है। युवा कल्याण की कोच मेघा मेहरा के अनुसार अगर इन बच्चो को सही प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे तो ये बच्चे निश्चित तौर पर एक उज्जवल भविष्य की और अग्रसर हुंगे।
अनुषा, माही, प्रियांशी, दिव्यांशा, ज्योति, यामिनी आयुषी, काव्या, प्रियंका, दीप्ति, हर्षिता, रिचा की इस सफलता से गांव में खुशी की लहर है।