पिथौरागढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ अग्निवीरों से शादी करने पर सब कर रहे है परहेज। लडकिया शादी का ऑफर ठुकरा रही है,उनका कहना है कि 4 साल बाद अग्निवीर वापिस आएंगे तो बेरोजगार हो जाएंगे।मामला पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील का है जहां 5 से ज्यादा अग्निवीरों को दुल्हन नही मिल रही है।
परिजनों का कहना है कि वे काफी परेशान है।
मिर्थी निवासी युवक बताते है की परिजन अग्निवीर बेटे का रिश्ता पिछले दो माह से तलाश कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 12 लड़कियों के घरों पर दस्तक दी है. परिजनों को सभी के घरों से इंकार में जवाब मिला।
वही दूसरा मामला सुभाष वार्ड का है । युवक ने बताया कि एक साल पहले अग्निवीर के पद पर चयन हुआ था परिजनों ने अक्टूबर महीने से शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी,पिता बताते हैं कि कई घरों में शादी का प्रस्ताव भेजा, लड़कियों ने जवाब दिया कि चार साल बाद आपका बेटा बेरोजगार हो जाएगा,अग्निवीरों को पेंशन भी नहीं दिए जाने का प्रावधान है।ऐसे में चार साल सैन्य सेवा के बाद बेटे को नौकरी भी मिलना मुश्किल होगा।