7 जनवरी को होने वाली USET व UKPSC की परीक्षा एक ही दिन होने से परीक्षार्थी काफी परेशान है। बताया गया कि एक ही दिन परीक्षा होने से कई परीक्षार्थियों की एक परीक्षा छूट जा रही है,जो कि सभी परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का विषय बना हुआ है।
अतः सरकार व प्रशासन जल्द से जल्द USET व UKPSC मे से एक परीक्षा की तिथि को परिवर्तित कर परीक्षार्थियों को इस परेशानी से बाहर निकाले।