युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है भाषण प्रतियोगिता का विषय “माई भारत- विकसित भारत @2047” रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 12 जनवरी 2024 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए । भाषण प्रतियोगिता का समय अधिकतम 7 मिनट रखा गया है। प्रतियोगिता सम्बन्धी अन्य जानकारी माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात देखी जा सकती है। विजेताओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा निर्णायको का निर्णय अंतिम होगा। प्रथम विजेता युवा को जिले के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार एवं चतुर्थ स्थान को भी 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा 8 जनवरी 2024 तक पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा करवाए ।
भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु माई भारत पोर्टल पर युवा का पंजियन होना आवश्यक है । भाषण प्रतियोगिता की तरह ही युवाओं सम्बन्धी सभी कार्यक्रमों यथा खेल टूर्नामेंट युवा उत्सव, सिलाई प्रशिक्षण, रोजगार एवं इंटर्नशिप सम्बन्धी कार्यक्रम आदि की जानकारी आने वाले समय में पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी। इसलिए सभी युवा विभिन्न अवसरों का लाभ लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करें। पंजीकरण हेतु क्यू आर कोड स्कैन करें अथवा माय भारत www.mybharat.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्टर एज युवा पर क्लिक करें । अपना मोबाइल नंबर / ईमेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें। नाम, जन्मतिथि, जिला, ब्लाक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरीफाई करें। मोर डिटेल्स में ईमेल एवं यूथ टाईप में एन. वाई. के. एस चयन करके सबमिट करें। इसके साथ आपकी पंजीयन की प्रकीया पुर्ण हो जायेगी । अधिक जानकारी एवं पंजीकरण में सहायता हेतु मो.न. 7456976251 9717150242 पर सम्पर्क कर सकतें है ।